अनार्यता निष्ठुरता क्रूरता निष्क्रियात्मता । पुरुषं व्यञ्जयन्तीह लोके कलुषयोनिजम् ।

अश्रेष्ठ व्यवहार स्वभाव की कठोरता-उजड्डता क्रूरता धार्मिक क्रियाओं (यज्ञ आदि) के प्रति उपेक्षाभाव= न करने की भावना, ये लक्षण लोक में पुरुष के दुष्ट प्रवृत्ति या अनार्य होनें को सूचित करते है कि यह आर्यवर्णों के अन्तर्गत नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *