Long Life in Vedas

veda and yog

Long Life in Vedas

RV10.59

Integrating Ashtang Yog in life.

अष्टांग योग द्वारा दीर्घायु

ऋषि: –  बन्धु: श्रुतबन्धुविप्रबन्धुर्गौपायना:;  बन्धु ‘बध्नातिइति बंधु:’ जो बांधता है वह बंधु है . जिस को बांधना सब से कठिन है उस को जो बांधताहै वह सच में बंधु है. किस का बांधना सब से कठिन है ? मन का. जो मन को  बांधता है, इधर उधर नहीं भटकने नहीं देता वह ‘बंधु’ है . श्रुतबंधु वह बंधु जिस ने श्रुतियों- वेदों  वेदों के  ज्ञान से  विप्र बन्धु अपने को विद्वान बंधु बनाया.गोप कहते हैं इंद्रियों को ,इंद्रियों का पालन करनेवाला गोपायन कहलाया. इस प्रकार मन को बांध लेने से इंद्रियों के व्यर्थ इधर उधर भटकने से

रोकने वाला –  बन्धु: श्रुतबन्धुविप्रबन्धुर्गौपायना: ऋषि कहलाया. । आधुनिक भाषा में ‘पातञ्जलअष्टांग योग’  का उपदेश करने वाला ही हमारा सब से प्रिय बंधु के रूप में इस ऋग्वेदीय सूक्त का ऋषि है.

Rishi= Seer  of this Sookt is

bandhuh shrut bandhuviprabandhugopaayanah ,bandhu is one who ties up in love and affection- Mind is the most difficult to tie up or control,Thus one who helps in tying up mind and prevents it from straying from its chosen straight path is Bandhu. This Bandhu is also Shrut bandhuvipraBandhu  – has made himself learned by imbibing guided by Vedicwisdom, He is also Gopayanah; Gopas are physical senses, by tying up and controlling the mind by the genius of  Vedic wisdom physical sensuality is brought under control.  To sum up This Seer propounds the wisdom of what is named as Patanjali’s Ashtang Yog for welfare of humanity.

देवता: -1-3 निर्ऋति:, 4 निर्ऋति:सोमश्च, 5-6 असुनीति:, 7 पृथिवी-द्वयन्तरिक्ष-सोम-

पूष-पथ्या-स्वस्तय:, द्यावापृथिवी, 10 (पूर्वार्धस्य) इन्द्र द्यावापृथिव्य:, ।

छंद: -त्रिष्टुप्, 8 पंक्ति, 9 महापंक्ति, 10 पंक्त्युत्तरा ।

प्रथम  4 मंत्रों की ध्रुव पंक्ति है ‘परातरं  सु निर्ऋति र्जिहाताम्‌’- दुर्गति हम से दूर हो जाए,पूर्णतया चली जाए.

First 4 mantras have a refrain line ‘परातरं  सु  निर्ऋति र्जिहाताम्‌निर्ऋति  is described as lady of misfortune that entices people to lives devoted to sensual pleasures and forget about higher ideals in life. ‘May this lady of misfortune go away far from us’

1.प्र तार्यायु: प्रतरं नवीय: स्थातारेव क्रतुमता रथस्य ।

अध च्यवान उत्तवीत्यर्थं परातरं सु निर्ऋतिर्जिहीताम् ।।RV 10.59.1

जैसे एक कुशल सारथी  के रथ का यात्री सुदूर प्रदेश की लम्बी यात्रा कर के नए नए स्थानों का आनंद लेना चाहता है उसी तरह  सद्बुद्धि से दीर्घायु प्राप्त करके नित्य ज्ञान वर्द्धन की साधना करें (धियो यो न: प्रचोदयात्‌) जिस से दुर्गति दूर चली जाए

Life of a devotee is to be blessed with enhanced life span for manifestationand realization of newer powers and wisdom, just like the passenger of car being driven by a skilful driver, wants to prolong his ride to visit and see newer places. Thus a person may desire to live longer as he has more powers and wisdom to acquire, that drives all the miseries and misfortunes far away.

2.सामन्नु राये निधिमन्न्वन्नं करामहे सु पुरुष श्रवांसि ।

ता नो विश्वानि जरिता ममत्तु परातरं सु निर्ऋतिर्जिहीताम् ।।RV 10.59.2

श्रद्धा से सामगायन, मंत्रोच्चार द्वारा यज्ञादि में हवि दे कर, उत्तम ज्ञान को श्रद्धा से धारण कर के अन्नादि समृद्धि के साधनों को प्राप्त कर के विश्व को आनन्दित करो जिस से दुर्गति दूर चली जाए

With great devotion Yajnas are performed by reciting mantras and singing hymn of Sam Ved. Great attention with faith is paid to wise counsel. Hard work is put in to obtain the material bounties and food. Thus life is sweetened and such a life drives away all the miseries and misfortunes

3.अभी ष्वर्य: पौंस्यैर्भवेम द्यौर्न भूमिं गिरयो नाज्रान् ।

ता नो विश्वानि जरिता चिकेत परातरं सु निर्ऋतिर्जिहीताम् ।।RV10.59.3

By our learning to live according to laws of the nature, just as Solar radiations enrich the entire earth, rains from clouds enrich the entire earth, by living a natural life style , all the opposing elements are overpowered by the blessings of the Almighty, and that drives all the miseries and misfortunes far away.

4.मो षु णोसोम मृत्यवे परा दा: पश्येम नु सूर्यमुच्चरन्तम् ।

द्युभिर्हितो जरिमा सू नो अस्तु परातरं सु निर्ऋतिर्जिहीताम् ।।RV 10.59.4

We pray for the wisdom to follow a life style that ensures for us to  behold the rising sun to bless us with long  life by providing good health ( Vitamin D) . With every passing day, our physical body may be aging but we continue to grow in strength of our wisdom that drives all the miseries and misfortunes far away.

Yoga in life योग साधना

5.असुनीते मनो अस्मासु धारय जीवातवे सु प्र तिरा न आयु: ।

रारन्धि नो सूर्यस्य संदृशि घृतेन त्वं तन्वं वर्धयस्व ।।RV 10.59.5

By wisdom of Dhyaan control the mind concentrate on desired goals in life. Make best utilisation of visible bounties of sun. Make best judicious use of fats to enhance your physical health.

{ On the subject of making judicious use of dietary fats following two Rig Ved directives provide health guidance that completely endorsed by  modern science.;

  1. 1.  तयोरिद्‌ घृतवत्‌ पयो विप्रा रिहन्ति धीतिभि:” RV 1.22.14a

Wise people consume fat bearing milk products cautiously.

  1. 2.   a.एता अर्षन्ति हृद्यात्‌ समुद्राच्छतव्रजा रिपुणा नावचक्षे।घृतस्या धारा अभिचाकशीमि हिरण्ययोवेतसो मध्य आसाम्‌ ||  RV 4.58.5

From (human) heart emanates the ocean of  thousands of  warm streams (of blood) which carry in them golden colored particles  shaped like bamboo plants (cholesterols), to fight the forces of diseases and self-degeneration   in  the  human body.

(Cholesterol as seen under laboratory microscope are said to look like golden colored small elongated particles)

 cholestrol

 

    2.b .सम्यक स्रवन्ति सरितो न धेना अन्तहृदा पूयमानाः।

           एते अर्षन्त्पूर्मयो घृतस्य मृगाइव क्षिपणोरीष माणाः॥6|| RV 4.58.6

 

Flowing Streams (of blood) in the (human) heart system uniformly in natural manner  are like streams of light fluid, not thick-viscous and heavy, but like water, having the agility of a deer, which with its agile active operation  provides  for  cleansing and purifying action in human body for its physical & mental well being of humanity.

 

 artery

   2c. सिन्धोरिव प्राध्वने शूघनासो वातप्रमियः पतयन्ति यह्वाः।

          घृतस्य धारा अरुषो न वाजी काष्ठी भिन्दन्नूर्मिभिः पिन्वमानः॥7|| R.V. 4.58.7

 

There are components of lipids which in red blood stream perform scavenging speedy action on the edges of their paths (the linings)  of blood arteries to speed up the flow and  maintain the blood pressure measure to desirable levels.

 (This is a very clear reference to HDL-High Density Lipids, which

keeps the arteries clean and unclogged)

 

 atery 1

 

       2d. अभिप्रवन्तु समनेव योषाः कल्याण्यः स्मयमानासो अग्रिम्‌।

          घृतस्य धाराः समिधो न सन्तु ता जुषाणो हर्यति जातवेदाः॥ RV4.58.8

 

These lipid particles act like fuel in the physical activities which bring forth healthy cheerful states of temperament. Intelligent persons live life of good physical activity – exercise that burns this fat as fuel to provide total mental & Physical fitness.

 

     2e. कन्याइव वहतुमेतवा उ अङ्‌ज्यङ्‌जाना अभिचाकशीमि।

       यत्रा सोमः सूयते यत्रा यज्ञो घृतस्य धारा अभि तत्पवन्ते॥ RV 4.58.9

 

These lipids in conjunction with suitable foods with proper intellectual life styles of people engaged in their daily householder duties of performing various Yagnas. That leads to provide praiseworthy results, like maidens decorating to maintain their good looks thus engaging themselves in actions for achieving good   lives in desirable households.

 

  2f.अभ्यर्षत सुष्टुति गव्यमाजिमस्मासु भद्रा द्रविजानि धत्त।

    इमं यज्ञं नयत देवता नो घृतस्य धारा मधुमत्पवन्ते॥ RV. 4.58.10

 

These lipids obtained from blessings of cows provide all the riches, bounties of health & wealth to wise people.}

6.असुनीते पुनरस्मासु चक्षु: पुन: प्राणमिह नो धेहि भोगम्।

ज्योक् पश्येम सूर्यमुच्चरन्तमनुमते मृळया न: स्वस्ति।।RV 10.59.6

By wisdom of Yoga strengthen your physical faculties such as eyes etc, and develop energy to enjoy life. By achieving long life gain the blessings to see many sun rises and achieve sustainable prosperity by affirmative positive actions.

चक्षु: पुन: प्राणं इह नो धेहि भोगम्।

ज्योक् पश्येम सूर्यं उच्चरन्तं अनुमते मृळया न: स्वस्ति।।RV 10.59.6

With wisdom of Yoga strengthen your Pran प्राण   to enjoy long physical health of eyes and body. By achieving long life gain the blessing to see many sun rises and achieve sustainable prosperity by affirmative positive actions

Organic Food. जैविक अन्न

7. पुनर्नो असुं पृथिवी ददातु पुनद्र्यौदेवी पुनरन्तरिक्षम् ।

पुनर्न: सोमस्तन्वं ददातु पुन:  पूषा पथ्यां3 या स्वस्ति ।।RV 10.59.7

पृथ्वी,सूर्य, अंतरिक्ष पुन: पुन: स्वादिष्ट रस से युक्त अन्नादि हमारे पोषण दीर्घायु और कल्याण के लिए सदैव प्रदान करें.

The soil, the solar bounties, the atmospheric bounties nature’s elements may bless us every day, with life enhancing food for our welfare and prosperity.

8. शं रोदसी सुबन्धवे यह्वी ऋतस्य मातरा ।

भरतामप यद्रपो द्यौ: पृथिवी क्षमा रपो मो षु ते किं चनाममत् ।।RV10.59.8

By following the directives Ashtang yog the twin Bounties of nature  indeed establish the true wisdom in us.  By exercising control on our sense organs an individual attains the wisdom of life style that prevents any harm to come to him physically or mentally.

महान द्युलोक और पृथ्वी लोक की अनुकूलता से उत्तम धातुओं का निर्माण होता है, शरीर और मन स्वस्थ रहता है. मन  पर उत्तम नियंत्रण द्वारा वीर्य की सुरक्षा से मस्तिष्क दीप्त बनता है.यही ऋत का निर्माण करते हैं.  बाह्यलोकों और और आध्यात्मलोकों के  अनुकूल आचरण  से  कोइ भी दोष हमारे शरीर, हृदय, और मन को क्षति नहीं पहुंचा सकता है.

9. अयं द्वके अव त्रिका दिवश्चरन्ति भेषजा ।

क्षमा चरिष्ण्वेककं भरतामप यद्रपो

द्यौ: पृथिवी क्षमा रपो मो षु ते किं चनाममत् ।।RV 10.59.9

For leading a life pure in body and mind, three medicinal roles of Earth and Sun duo are important.

Sun through its photobiology  produces Vitamin D in living beings , Carotenoids and other body building life supporting elements in plant kingdom, and by its rain making clouds provides water that is a great medicine.

Earth by its microphages acts as ultimate sterilizer, and producer of all plant as nutritional and medicinal products.

An individual by wisdom of life style thus prevents any harm to come to him physically or mentally.

पृथ्वी और अंतरिक्ष में सूर्य यह दोनो जीवन में  तीन प्रकार की ओषधियां प्रदान करते हैं.

पृथ्वी सब प्रदूषण को स्वच्छ करने की  क्षमता द्वारा,जिसे आधुनिक विज्ञान मे माइक्रोफाजिज़ का नाम दिया जाता है. जिस का उदाहरण मट्टी से हाथ साफ करने, झूठे बर्तन इत्यादि साफ करने कि प्रथा में देखा जाता था, प्राकृतिक चिकित्सा में पेट पर मट्टी के लेप में देखा जाता है, जैविक वनस्पति द्वारा अन्न और ओषधियों के पृथ्वी मे उत्पादन में पाया जाता है.

इसी प्रकार सूर्य के प्रभाव से मेघों द्वारा वर्षा का ओषधि तुल्य जल, उदय होते समय के सूर्य द्वारा विटामिन डी तत्व और दिन में सूर्य के प्रकाश द्वारा वनस्पतियों में पौष्टिक ओषधि तत्व का निर्माण , इस प्रकार से तीन तीन प्रकार के ओषधि तत्व का प्रकृति मे पृथ्वी और अंतरिक्ष में सूर्य उपहार प्रदान करते  है. इस प्रकार  बाह्यलोकों और आध्यात्मलोकों के  अनुकूल आचरण  से  कोइ भी दोष हमारे शरीर, हृदय, और मन को क्षति नहीं पहुंचा सकता है.

{ Sun’s importance in health by photobiology forms a part of Vedic wisdom quoted below; Cardiac Health Photobiology in Veda

Photobiology Cardiac HEALTH in Vedas
RV 1-125-1, RV1.50, RV1.43, AV1.22
प्राता रत्नं प्रातरित्वा दधाति तं चिकित्वान् प्रतिगृह्या नि धत्ते ।
तेन प्रजां वर्धयमान आयू रायस्पोषेण सचते सुवीरः ।। ऋ 1-125-1
प्रातःकाल का सूर्य उदय हो कर बहुमूल्य रत्न प्रदान करता है। बुद्धिमान उन रत्नों के महत्व को जान कर उन्हें अपने में धारण करते हैं।
तब उस से मनुष्यों की आयु और संतान वृद्धि के साथ सम्पन्नता और पौरुष बढ़ता है।
(
वैज्ञानिकों के अनुसार केवल UVB किरणें , जो तिरछी पृथ्वी पर पड़ती हैं
(
संधि वेला प्रातः सायं की सूर्य की किरणें ही विटामि¬न डी उत्पन्न करती हैं।)

RV1-50-11
RV 1-50-1
उदु त्यं जातवेदसं देवं वहन्ति केतव:  दृषे विश्वाय सूर्यम् | || RV1/50/1
उदय होते सूर्य की किरणें जातवेदसंबुद्धिमान के लिए  ईश्वर की कृपा से उत्पन्न कल्याणकारी पदार्थों के वाहक के रूप मे प्राप्त होती हैं, जब कि सामान्य विश्व के लिए सूर्य दृष्टीगोचर होता है.

उद्यन्नद्य मित्रमह आरोहन्नुत्तरां दिवम् ।
हृद्रोगं मम सूर्य हरिमाणं च नाशय ।। ऋ 1-50-11
दिवस के उदय को प्राप्त होते हुए, मित्रों में महासत्कार के योग्य उदय होते हुए सूर्य और प्रकाश संश्लेषण से उत्पन्न हरियाली (greenery by photosynthesis) से हमारे हृदय और दूसरे हरणशील (पीलिया) आदि रोगों का ¬नाश होता है ।
(
नवजात शिशु सामान्य रूप से आज कल पीलिया jaundice रोग से ग्रसित होते हैं। आधुनिक अस्पतालों में बच्चों की नर्सरी में जन्मोपरान्त पीलिया –Jaundice- से पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए कृत्रिम सूर्य के प्रकाश का प्रबंध होता है । कोई कोई चिकित्सक नवजात बच्चे को सूर्यस्नान कराते हैं  .

शुकेषु मे हरिमाणं रोपणाकासु दध्मसि ।
अथो हारिद्रवेषु मे हरिमाणं निदध्मसि ॥ ऋ 1-50-12 , अथर्व 1-22-4

रोपित हरे वनस्पतियों कुशा घास हरे चारे इत्यादि पर पोषित दुग्ध में रोग हरण क्षमता है। इस लिए ऐसे हरे चारे पर पोषित गौओं के दुग्ध का सेवन करो।

आज विश्व के विज्ञान शास्त्र के अनुसार केवल मात्र हरे चारे पर पोषित गौ के दुग्ध में ही CLA (Conjugated Linoleic Acid) और Omega 3 वांछित मात्रा मे आवश्यक वसा तत्व मिलते हैं। केवल यही दुग्ध मा¬नव शरीर के सब स्वज¬न्य रोग निरोधक और औषधीय गुण रखता है। इस स्थान पर वेदों में एक और आधुनिक वैज्ञानिक विषय photosynthesis प्रकाश संश्लेषण का उपदेश भी प्राप्त होता है। सब व¬नस्पति के बीजों में जो तैलीय तत्व होता है उसे वैज्ञानिक ओमेगा6, Omega 6 नाम देते हैं। आज कल के सब प्रचलित रिफाइन्ड खाद्य तेलों में मुख्यत: केवल ओमेगा6, Omegta 6 ही होता है। विज्ञान बताता है की अंकुरित होने पर सूर्य के प्रभाव से photosynthesis प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया से ओमेगा 6 हरे रंग को धारण करता है जिसे आहार में ग्रहण कर¬ने पर ओमेगा 3 पोषक तत्व उपलब्ध होता है । यही गौ के पोषण मे हरे चारे का महत्व है।
(Omega 3 is found to be anti obesity, anti cancer, anti artheschelorosis – heart and brain strokes due to clogging of arteries and High blood pressure, anti Diabetes in short preventive as well as a medicine against all Self degenerating Human diseases)
उदगादयमादित्यो विश्वे¬न सहसा सह।
द्विषतम्मह्यं रधयमो अहं द्विषते रधम्‌ ॥ ऋ 1-50-13
उदय होते सूर्य के द्वारा विश्व को साहस सामर्थ्य प्रदान कर के , धर्माचरण पर न चलने वालों के शत्रु रूपी रोगों को नष्ट करके,आनन्द के साधन प्राप्त होते हैं ।
इसी विषय पर अथर्व वेद में निम्न मन्त्र मिलते हैं।
अनु सूर्यमुदयतां हृदद्योतो हरिमा च ते।
गो रोहितस्य वर्णेन तेन स्वा परि दध्मसि ॥ अ 1-22-1
हृदय में उत्पन्न हरणशील व्याधि का उदय होते सूर्य से तथा हिरण्य वर्ण ( Golden colored ) गौ दुग्ध के सेवन से उपचार करो।
गौएं दो प्रकार की मानी जाती हैं अधिक दूध देने वाली तथा दूध और खेती में दोनो मे उपयोगी पाइ जाने वाली.
( Milk breeds and Dual purpose breeds.)
सनहरे रंग की हिरण्य वर्णा गौ लाल सिंधी,साहीवाल, गीर इत्यादि अधिक दूध देनो वाली पाइ जाती हैं। इन्ही के दूध का हृदय रोग में महत्व बताया गया है ।

परि त्वा रोहितैर्वणै दीर्घायुत्वाय दध्मसि ।
यथाऽयरपा असदधो अहरितो भुवत्‌ ॥ अ 1-22-2

लाल रंग से तुझे दीर्घायु प्राप्त हो। जो रोगों के हरण से प्राप्त होती है॥

या रोहिणीदेवत्याय गावो या उत रोहिणीः।
रूपं रूपं वयोवयस्ताभिष्ट्‌वा परि दध्मसि॥ अ1-22-3

उदय होते हुए सूर्य और गौ की लालिमा रूप और आयु की वृद्धि के लिए देवता प्रदान करते हैं ।


हृदय स्वास्थ्य यज्ञ ऋग्विधान के अनुसार
ऋग्वेद सूक्त 1-43
ऋषि कण्वो घोरः, देवता रुद्र:   , मित्रावरुणौ, सोमः च
के 9 मन्त्रों सें
अपने स्वास्थ्य लाभ के हेतु आहार, व्यवहार, उपचार के साथ परमेश्वर स्तुति व्यक्तिगत ,सामाजिक मानसिकता और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए इस यज्ञ को भी सम्पन्न करना हित कर होगा।

(इस यज्ञ का विधान रोग निवृत्ति हेतु मनुष्यों, गौओं अश्वों इत्यादि के लिये किया जाता है। गोशाला में किये गए इस यज्ञ को शूलगवां यज्ञ कहते हैं)
कद रुद्गाय प्रचेतसे मीळ्हुष्टमाय तव्यसे ।
वोचेम शंतमं हृदे ॥ ऋ 1-43-1
विद्वान पुरुष कब महान रोग नाशक रुद्र की हृदय के लिए सुखदायी शांति की प्रशंसा के स्तोत्र सुनाएंगे ?

यथा नो अदितिः करत्‌ पश्वे नृभ्यो यथा गवे
यथा तोकाय रुद्गियम्‌ ॥ ऋ 1-43-2
(
अदिति से यहां तात्पर्य सन्धिवेला के आदित्य से है.) संधि वेला का सूर्य राजा, रंक, पशुओं ,गौवों सब के अपनी संतान की तरह रुद्र रूप से रोग हरता है.
यथा नो मित्रा वरुणो यथा रुद्रश्चिकेतति ।
यथा विश्वे सजोषसः ॥ ऋ 1-43-3
प्राण व उदान सूर्योदय के समय उसी प्रकार स्वास्थ्य प्रदान करते हैं जैसे विद्वान पुरुषों के उपदेश के अनुसार सूर्य की किरणों से उत्तम जल, प्रकाश संश्लेषण – Photosynthesis- औषधीय रस से हरी शाक इत्यादि.

गाथपतिं मेधपतिं रुद्रं जलाषभेषजम्‌ ।
तच्छंयोः सुम्नीमहे ॥ ऋ 1-43-4
अनिष्ट को दूर करा के सुख शांति के लिए ,विद्वान लोग स्वास्थ और उत्तम जल के औषध तत्वों के ज्ञान का उपदेश करें.
यः शुक्र इव सूर्यो हिरण्यमिव रोचते
श्रेष्ठो देवानां वसुः ॥ ऋ 1-43-5
जो सुवर्ण जैसा दीखता सूर्य है, वही देवताओं मे श्रेष्ठ और महान वीर्यादि तत्व प्रदान करता है.
शं नः करत्यर्वर्ते सुगं मेषाय मेष्ये ।
नृभ्यो नारिभ्यो गवे ॥ ऋ 1-43-6
वही हमारे समस्त पशु, पक्षियों, राजा, रंक, नारी, गौ सब का रोग नष्ट कर के स्वास्थ्य प्रदान करता है.
अस्मे सोम श्रिय मधि नि धेहि श्तस्य नृणाम्‌ ।
महि श्रवस्तुविनृम्णम्‌ ॥ 1 -43-7
हमें यह ज्ञान होना चाहिये हमारी सेंकडों की संख्या के लिए वह एक अकेला तेजस्वी अन्न, औषधी, बल प्रदान करने में समर्थ है.
मा नः सोमपरिबाधो मारातयो जुहुरन्त ।
आ न इन्दोवाजे भज ॥ ऋ 1-43-8
हमारे ज्ञान मे विघ्न डालने वाले, और धन के लोभी हमें न सतावें.
हमारा ज्ञान हमारा बल बढावे.

यास्ते प्रजा अमृतस्य परस्मिन्‌ धामन्नृतस्य ।
मूर्धा नाभा सोम वेन आभूपन्तीः सोम वेदः ॥ ऋ 1-43-9
अमृत और सत्य श्रेष्ठ ज्ञान सदैव हमारा मार्ग दर्शन कर के हमें उत्तम स्थान पर प्रतिष्ठित करें

अथर्व वेद 1/12 देवता यक्ष्मानाशन्‌
जरायज: प्रथम उस्रिया वृषा वात्व्रजा स्तनयन्नेति वृष्टया !
स नो मृडाति तनव ऋजगो रुजन् य एकमोजस्त्रेधा विचक्रमे !! अथर्व 1/12/1
This Ved Mantra is very interestingly describing a very modern topic regarding the medicinal efficacy of colostrums of a new born cow. It is equally applicable as directive in Vedas about importance of breast feeding.
Colostrums is the pre-milk fluid produced from the mother’s mammary glands during the first 72 hours after birth. It provides life-supporting immune and growth factors that insure the health and vitality of the newborn.
Commercial Exploitation of Colostrums of Cows for Human beings is a big modern pharmaceutical industry.
Breastfeeding in humans as also for new born calves provides natural “seeding” — the initial boost to immune and digestive systems –.
Loss of youth & Vigor
In western medicine which gives no importance to
ब्रह्मचर्य ,it is observed that after puberty, the amount of immune and growth factors present in human bodies begin to decline. Human body become more vulnerable to disease, its energy level and enthusiasm lessens, skin loses its elasticity, and there is gain of unwanted weight and body looses muscle tone. The modern humans also live in a toxic environment, with pollutants and allergens all around us.
Research has shown that Colostrums have powerful natural immune and growth factors that bring the body to a state of homeostasis — its powerful, vital natural state of health and well being. Colostrums help support healthy immune function; & also enable us to resist the harmful effects of pollutants, contaminants and allergens where they attack us.
Plus, the growth factors in Colostrums create many of the positive “side-effects” of a healthy organism — an enhanced ability to metabolize or “burn” fat, greater ease in building lean muscle mass, and enhanced rejuvenation of skin and muscle.
It is a very common modern medicine practice to collect colostrums from freshly calved cows to produce medicinal products for boosting disease resistance, and health promotion tonics for sick and elderly humans, specifically in debilitating diseases such as tuberculosis. New born calves particularly males are immediately taken away for slaughter. Cow’s Colostrums are collected for making medicines for the Pharma industries. Calves in general are fed on an artificial feed called Milk Replacer.
References to in the above ved mantra Atharv 1.12.1-
जरायुजः, उस्रिया, वृषा, स्तन्यन्नेति, वृष्टया, त्रेधा, are clear references to Colostrums – first few days milk of a cow just after calving. Literal meaning of these vedic words are – produce of a just calved cow which is in the process of releasing the placenta, milk giving cow, shower of milk from the udder and three rumens of a cow having played the important role in giving rise to the extraordinary medicinal value of this early milk of a cow. In this Sookt this is being promoted for curing Tuberculosis, as
the very Dewata of this sookt-
यक्षमानाशन्‌
suggests.-

अङ्गे अङ्गे शोचिषा शिश्रियाणं नमस्यन्तस्त्वा हविषा विधेम !
अङ्कान्त्समङ्कान् हविषा विधेम यो अग्रभीत् पर्वास्या ग्रभीता !! अथर्व 1/12/2
हे सूर्य आप की और समीपवर्ती देवताओं चंद्रमा, नक्षत्रादि तारादि की दीप्ति इस जगत और प्रत्येक प्राणी के अंग अंग में प्राण रूप से स्थित है. तुझ को नमस्कार करते हुवे हम हवि द्वारा तुम सब को परिचर्या द्वारा तृप्त करते हैं.

मुञ्च शीर्षक्त्या उत कास एनं परुष्परुराविवेशा यो अस्य !
यो अभ्रजा वातजा यश्च शुष्मो वनस्पतीन्त्सचतां पर्वतांश्च !! अथर्व 1/12/3
हे सूर्य इस पुरुष को शिरोवेदना से मुक्त करो.वह खांसी जो इस के अंग अंग ( संधिस्थलों) में घुस कर बैठा है, उस से भी मुक्त कर, जो शरीर को सुखा देने वाला पित्त विकार है उस से भी मुक्त कर, जो वर्षा काल मे श्लेष रोग वात विकार से होता है उस से भी मुक्त कर . सब त्रिविध रोगों की निवृत्ति के लिए वन वृक्षों, वनस्पतियों द्वारा यह सब रोग दूर हों.
शं मे परस्मै गत्राय शमस्त्ववराय मे!
शं मे चतुभ्यो अङ्गेभ्य: शमस्तु तन्वे3 मम !! अथर्व 1/12/4
मेरे ऊपर के शिरोभूत अङ्ग के लिए, मेरे नीचे के शरीर के लिए, मेरे हाथ पैर , तन सब अङ्गों के लिए सुख हो.}

10. समिन्द्रेरय गामनड्वाहं य आवहदुशीनराण्या अन:  ।

भरतामप यद्रपो द्यौ: पृथिवी क्षमा रपो मो षु ते किं चनाममत् ।।RV 10.59.10

इस प्रकार जोअपने शरीर को निर्दोष स्वस्थ बना कर, और इन्द्रियों का अधिष्ठाता बन कर  सम्यक बुद्धि से इस शरीर रूपि जीवन रथ को निर्बाध आगे ले चलता है, उस के  बाह्यलोकों और आध्यात्मलोकों के  अनुकूल आचरण  से  कोइ भी दोष शरीर, हृदय, और मन को क्षति नहीं पहुंचा सकते |

Thus those who live a life by making their physical body free from all ailments and keep all their sensual cravings under complete control by exercising Vedic wisdom, attain the life that suffers from  any harm to come to them physically or mentally

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *