कुरान समीक्षा : खुदा चाहता तो सबको एक ही दीन पर कर देता

खुदा चाहता तो सबको एक ही दीन पर कर देता

जब खुदा ने खुद ही सबको मुसलमान बनाना न चाहा तो फिर कुरान में लोगों को लड़-लड़कर मुसलमान बनाने का हुक्म क्यों दिया?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

व अन्जल्ला इलैकल्-किताब-ब…………।।

(कुरान मजीद पारा ६ सूरा मायदा रूकू ७ आयत ४८)

….और अगर अल्लाह चाहता तो तुम सबको एक ही दीन पर कर देता। लेकिन यह चाहा गया है कि अल्लाह ने जो तुम्हें हुक्म दिये हैं उनमें तुमको आजमाये! सो तुम ठीक कामों की तरफ चलो।

समीक्षा

खुदा अगर सभी को एक ही दीन पर कर देता तो दुनियां में मारकाट झगड़े फिसाद जो इस्लाम ने मजहबी प्रचार के लिए फैलाए, वह न फैलते और सब सुखी रहते, मगर खुदा ने जानबुझकर सबको आजमाया जाये। बिचारा अरबी खुदा बिना आमाये लोगों को जांच भी नहीं पाता था फिर कौन नेक है और कौन बद है? खुदा का ज्ञान बहुत थोड़ा था, आखिर इस स्थिति में वह करता भी क्या ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *