छिपे हुए सच

छिपे हुए सच
“टिकट नहीं है साहब !” लोकल ट्रेन में पास ही बैठे उस लड़के की आवाज से वह सहसा अपने विचारों से उभर आया जिसमें वह अक्सर अपनी यात्रा में खो जाया करता था। उस लड़के ने अपनी बात कहने के साथ ही अपनी कलाई टिकट चेकर की ओर बढ़ा रखी थी जिस पर ‘गोल स्टैम्प’ लगी हुयी थी जो आमतौर पर जेल से रिहा होते समय बतौर पहचान लगा दी जाती है।
चेकर टिकट चेक करता हुआ आगे निकल गया और वह शख्स अब अनायास ही उस लड़के के बारे में जानने को उत्सुक हो उठा।
“क्या किया था बेटा ? जो ‘सजा’ हुयी थी तुम्हे !”
“कुछ नहीं, बस मंदिर से एक मुकुट चोरी का आरोप था।” वह धीरे से मुस्करया।
“क्यों किया था ऐसा ?
“मैंने नही, मेरे एक दोस्त ने चुराया था।”
“और वो दोस्त….!
“वो बच गया, मूर्ति मेरे पास थी।”
“ओह ! सच में क़ानून की आँखों पर पट्टी बंधी है।” उसने अफ़सोस जताया।
“नहीं साहब, उस पट्टी की ओट से बहुत कुछ देखा भी जाता है और झूठ-सच बेचा भी जाता है।” लड़के की बातों में बड़ो जैसी गंभीरता थी।
“मैं समझा नही, क्या कहना चाहते हो ?” उसने लड़के को कुरेदना चाहा।
“साहब ! मेरा दोस्त उसी मंदिर के पुजारी का बेटा है और उनकी सहमति से ही ये चोरी हुयी थी।”
“ओह ! सच में लोगों को अब कानून का डर नही रहा।”
“साहब, जिन्हें ईश्वर की खुली आँखों का डर नही वो कानून की बंद आँखों से क्या डरेंगे?” लड़का समझदारी की बात कह रहा था।
सही कहा बेटा ! पर तुम्हे तो इंसाफ नही मिला। व्यर्थ ही सजा काट आये।” उसने लड़के की ओर देख गहरी सांस ली।
“कोई बात नही साहब ! कभी कभी पर्दे के पीछे का सच भी दिखाई नही देता।” लड़का मुस्कराने लगा। “मुझे सजा काटने का कोई दुःख नही क्योंकि सौदे में मेरा हिस्सा तो मुझे पहले ही मिल गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *