कुरान समीक्षा : बिना खुदा की मर्जी के कोई सीधे रास्ते पर नहीं आ सकता

बिना खुदा की मर्जी के कोई सीधे रास्ते पर नहीं आ सकता

जब सब कुछ खुदा की मर्जी पर निर्भर ही करता है तो खुदा सबको सीधे रास्ते पर क्यो नहीं लगा देता ? क्या उसे किसी से डर लगता है?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

व इन का-न कबु-र अलै-क………….।।

(कुरान मजीद पारा ६ सूरा अन्आम रूकू ४ आयत ३५)

और अगर खुदा को मन्जूर होता तो इनको सीधे रास्ते पर राजी कर देता तो देखो तुम कहीं मूर्खों में न हो जाना।

समीक्षा

मुसलमानों को चाहिए कि पहले खुदा की मर्जी मालूम कर लें उसके बाद लोगों को इस्लाम का उपदेश दिया करें। अगर खुदा चाहेगा तो लोग खुद ब खुद मुसलमान बनने को उसके पास चले आवेंगे! वरना उनकी मेहनत बेकार जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *