कुरान समीक्षा : आपस में अपनी बीबियाँ भी बदल सकते हो

आपस में अपनी बीबियाँ भी बदल सकते हो

क्या इसका मतलब है कि किन्हीं दो दोस्तों की एक दूसरें की बीबी पर तबियत हो तो वे आपस में औरतों की अदला-बदली कर लें और उनसे दिल भर जावें तो फिर आपस में बदल कर अपनी-अपनी औरतों को ले लेवें? क्या कुरान की नजर में औरतें जानवरों की तरह हैं जो उनकी अदला बदली की जा सकती है। क्या बीबियों की अदली बदली बिना तलाक के सम्भव है?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

व इन् अरत्तुमुस्तिब्दा-ल जौजिम्मका……….।।

(कुरान मजीद पारा ४ सूरा निसा रूकू ३ आयत २०)

अगर तुम्हारा इरादा एक बीबी को बदल कर उसकी जगह दूसरी बीबी करने का हो तो पहली बीबी को बहुत सा माल दे दिया हो तो भी उसमें से कुछ भी न लेना। क्या किसी किस्म की तोहमत लगाकर जाहिरी बेजाँ बात करके अपनी दिया हुआ लेते हो?

समीक्षा

इसका मतलब यह है कि बिना झूठी तोहमत लगाये यदि कोई चाहे तो अपनी बीबी को बदल कर नई बीबी किसी से ले सकता है। बीबियां बदल लेने की रिवाज अरबी खुदा की नजर में कोई बुरी बात नहीं थी। यदि अब भी यह रिवाज मुसलमानों में जारी हो तो किसी को आश्चर्य नहीं करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *