वेद का सार्वभौमिक सिद्धांत बाइबिल में – आदम हव्वा का सिद्धांत झूठा है

बाइबिल में भी – अनेक मनुष्यो की उत्पत्ति है
आदम हव्वा का सिद्धांत झूठा है

अब जहाँ तक हम देखते हैं – वेद का विज्ञानं ही पूरी दुनिया में था –
और जितने भी मत निकले हैं – वो सभी वेद से ही कुछ सत्य बात निकालकर –

बाकी अपने मतलब की बाते ठूस कर दुनिया को मुर्ख बनाने हेतु – प्रपंच रचने को बनाये हैं – उसके लिए सबूत देखिये –

1.  ईसाई कहते है –

आदम और हव्वा दो ही मनुष्य उत्पन्न हुए – बाकी सब उनके बाद पैदा हुए – यानी आदम और हव्वा से ही सभी मनुष्य प्रजाति निकली।

लेकिन क्या ये सच है ?

देखिये वैज्ञानिक आधार पर – सभी मनुष्य के जेनेटिक सिस्टम अलग अलग हैं –

डीएनए अलग अलग पाये गए हैं – ऐसा कभी नहीं होता की एक ही माता पिता की संतान अलग अलग डीएनए की हो – ये तो हुआ वैज्ञानिक आधार –

अब थोड़ा – बाइबिल को जांच ले –

बाइबिल में भी – अनेक मनुष्यो की उत्पत्ति है – न की केवल एक आदम और हव्वा की – ये तो मुर्ख बनाने को शिगूफा छोड़ रखा है ईसाइयो ने – ताकि अपनी हवस पूर्ति करते रहे – अपने ही बहनो और बेटियो के साथ व्यभिचार करते रहे –

ये बहुत ही गलत बात है की ईसाई सुनी सुनाई मनगढ़ंत बात को सच मान लेते हैं – देखिये – आदम और हव्वा से अलग – अनेक मनुष्य – ईश्वर ने रचे थे – ये बात बाइबिल खुद स्वीकार करती है – देखिये –

आदम और हव्वा केवल एक स्त्री और एक पुरुष ईश्वर ने रचा –

इनके दो पुत्र हुए – कैन और हाबिल

अब हाबिल को कैन ने मार दिया – और जमीन में गाढ़ दिया – तब यहोवा ने कैन को बड़ा फटकारा – और कैन ने क्षमा याचना करते हुए कहा –

“यदि कोई मनुष्य मुझे पायेगा तो मार डालेगा”
(उत्पत्ति ४:१४)

– तब यहोवा ने कैन को आशीर्वाद दिया – जाओ अगर कोई तुमको मारेगा तो मैं उसे कठोर दंड दूंगा – और कैन के ऊपर यहोवा ने एक चिन्ह बना दिया – ताकि सभी मनुष्य जान ले की कैन को कोई ना मारे –

उपरोक्त बातो से साफ़ है – जब यहोवा ने केवल आदम और हव्वा बनाई और उनके दो ही बच्चे हुए – एक को दूसरे ने मार दिया – तब उसे (कैन) को अनेक मनुष्यो का डर क्यों सताया ?

जाहिर है – आदम और हव्वा अकेले नहीं थे – और भी मनुष्य थे – आइये एक और प्रमाण देखते हैं।

“कैन का परिवार” (उत्पत्ति ४:१६)

देखिये आपको पहले ही बताया की – यहोवा ने केवल आदम और हव्वा बनाई – आदम और हव्वा से – कैन – हाबिल हुए – कैन ने हाबिल को मार दिया – अब केवल कैन बचा – तो फिर कैन का परिवार कहाँ से आया ?

कैन यहोवा को छोड़ नोद देश चला गया। कैन ने अपनी पत्नी के साथ शारीरिक सम्बन्ध किया – और फिर कैन ने एक शहर बसाया –

तो मित्रो – एक बात समझ आई ? कैन यहोवा के पास से जब गया तब उसकी पत्नी नहीं थी – यानी कैन जब नोद देश गया – तो वहां की लड़की से शादी की – यानी की आदम और हव्वा से अलग भी मनुष्य उत्पन्न हुए थे – ये सिद्ध हुआ।

अब फिर भी कुछ अतिज्ञानी मानेंगे नहीं – उनको एक बार फिर प्रमाण दे दू
आदम और हव्वा को एक और पुत्र हुआ (उत्पत्ति ४:२५)

और ये पुत्र अब – कैन के विवाह के बाद हुआ है – ध्यान रहे – इस दौरान आदम और हव्वा को कोई पुत्री नहीं हुई –

तो कैन ने जिस लड़की से विवाह किया वो क्या हवा से टपक गयी ?

मेरे ईसाई मित्रो – इस पाखंड से बाहर आओ –

सत्य को जानो

ईश्वर को जानो – पाखंड को त्यागो

लौटो वेदो की और

18 thoughts on “वेद का सार्वभौमिक सिद्धांत बाइबिल में – आदम हव्वा का सिद्धांत झूठा है”

  1. राजेश बंसल जी बहुत ही अच्छी पोस्ट है !!!
    ये छोटी छोटी बाते ही होती है जो हम नहीं पाते और भेड़ चाल चल कर भरोसा कर लेते है ।।

    आपका बहुत बहुत धन्यवाद …..
    आगे भी ऐसी ज्ञान वर्धक पोस्ट देते रहे …. इसी आशा के साथ……

  2. यह सही नही है किसी भी धर्म की पवित्र बाईबल या अन्य धर्म को झूठा ठेरा दो सभी धर्म अपनी जगह सही है

    1. Dear Rose,

      Yadi aapka siddhant sabhee hai to pratiuttar den
      ki lekhak ne kya likha hai

      anyatha yahee samjha jayega ki hamara kathan sahee hai

  3. सबसे पहली बात की जो बाइबल लिखी गई थी वह हिब्रू भाषा मे लिखी गयी थी ओर जो बाइबाल हम पढते है वह हिब्रू भाषा को हिन्दी मे टेन्स लेसन कर रखी है इस लिए इसमे गलती हम इन्सानो की है

      1. मेरे भाई क्यों नहीं यहोवा ने हिंदी में दिया या फिर एक साथ सभी भाषा में दिया | यदि नहीं दिया तो यह यहोवा की अज्ञानता है और यहोवा पर दोष लगेगा

  4. ज्ञानी जी आपने जो जो ज्ञान दिया बहुत ही बचकाना है ,सबसे पहले तो बता दूँ ,Adam Eve का फ़ंडा इस्लाम से आया ईसाइयत से नहीं ।उत्पत्ति अरब में लिखी गयी एक किताब है जिसको बाइबल में जोड़ा गया ।और सारी दुनियाँ को साइन्स सिखाने वाले लोगो का ध्यान इन बातो पर नहीं गया और आपका चला गया ,ये भी खूब रही ।आप डिस्कवरी और हिस्टरी चेनल आदि देखा करें तो पता चलेगा वो क्या कहते हैं ,आप और स्टडी करो ।

    1. बंधुवर

      ऐसा प्रतीत होता है की आपको कुछ भ्रम हुआ है

      आप उल्टा बोल रहे हैं
      कृपया अपना कमेंट चेक कर लें

    1. tab to yahoga agyani huwa… kyu nahi pahle laaya law??? isse bhi yah pata chalta hai.. messenger ke bina yahova kuch nahi….

      1. Bhai law tab bhi tha or ab bhi hai aap bhi vedo ko theek sai padho sab samajh aa jayega or ha ho sake to ek baar kuraan bhi samajh kar dekho tab pata chalega law kab bana hai agar aap phir bhi na samajh sako to bhai sirf moorti pooja hi karo kyunki ishwar to nirakar hai or aap use pattharo mai dhoondh rahe ho

        1. कैसा laaw था ? अपनी बाप से सम्बन्ध बनाओ ? बहु अपने ससुर से सम्बन्ध बनाये ? भाई बहन से बलात्कार करे ? यह तो बाइबिल में मिल जाएगा ? इसी नियम की बात कर रहे हो क्या ? कुरान में औरत को खेती बोला गया ? अपने बेटे की बहु से निकाह करना ? काफ़िरो को मारो ? कितना जानकारी दू ? हम निराकार परमात्मा की आराधना करते हैं जिसका कोई आकार नहीं वह सभी जगह पर है आपके कुरान की तरह नहीं जो 7वे आसमान पर अर्श पर बैठा हो | अरे जनाब पौराणिक तो खड़े मूर्ति की पूजा करते हैं मगर आप लोग तो उससे भी गंदे गड़े मूर्ति की पूजा करते हो | एक बार पूर्वाग्रह को छोड़कर वेद कुरआन बाइबिल को पढ़ो खुद वेद की शरण में आ जाओगे | आओ सत्य मार्ग पर लौट चले |

  5. अरे वेदो को समझ लो।यहोवा और यीशु को ऊसी मे पहचान जाओगे।

      1. जनाब बाइबिल कुरआन और वेद बिना पूर्वाग्रह से पढ़ो आप वेद की शरण में आ जाओगे यदि पूर्वाग्रह से ग्रसित ना हो तो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *